रियल पैसे कमाने वाला ऐप (OneTo11 App APk Download)

Whatsapp ChannelJoin

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि OneTo11 Game Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है, इसके लिए आपको मार्केट में बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Online Earning Game Apps, Money Earning Websites, Mutual Funds, Investment Apps आदि।

ऐसे में अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको अपना खर्चा निकालने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी, आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपके सामने एक ऐसे एप को लेकर आए हैं जिसके जरिए आप घर बैठे-बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं OneTo11 Game की।

अगर आपको OneTo11 App के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस फैंटेसी एप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं जैसे कि OneTo11 App Kya Hai, OneTo11 App Se Paise Kaise Kamaye, OneTo11 App Ke Features आदि, उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।

OneTo11 App क्या है? (Online Game Paise Wali Link)

OneTo11 एक बहुत ही लोकप्रिय Social Networking Fantasy App है जहां पर आप Cricket की Fantasy Team बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं, यहां पर आपको क्रिकेट फैंटेसी टीम बनाने के लिए मौजूदा समय में चल रहे दुनिया के सभी मैच देखने को मिल जाते हैं।

इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या आप चाहें तो OneTo11 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं, मार्केट में मौजूद अन्य Fantasy Apps से यह काफी अलग है, क्योंकि यह एक भरोसेमंद एप है और इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है।

यही कारण है कि आज के समय में लाखों लोग यहां पर Fantasy Team बनाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 50 हजार से भी अधिक यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 3.4 स्टार की रेटिंग मिली है जो कि एक ठीक रेटिंग है, इस एप की खास बात यह है कि यहां पर आप Rummy खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।

ऐप OneTo11 डाउनलोड (Oneto11 Apk Download)

जैसा कि हमने आपको बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर OneTo11 App को 50 हजार से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, हालांकि OneTo11 की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि इसके वास्तव में 3 लाख से भी अधिक यूजर्स हैं, क्योंकि कुछ लोग इस एप को डायरेक्ट वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लेते हैं।

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने OneTo11 App को 5 स्टार की रेटिंग दी है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस एप को मात्र 1 स्टार की रेटिंग दी है, हालांकि Social Networking Fantasy Apps के मामले में यह एक बहुत ही अच्छा एप है, क्योंकि यहां पर Big Cash Prizes और Regular Commission प्रदान किए जाते हैं।

आपको बता दें कि मार्केट में ऐसी बहुत सारी Fantasy Apps मौजूद हैं जो OneTo11 App से बहुत ही लोकप्रिय हैं जैसे कि Dream 11, My11Circle, Real11, MyTeam11 आदि, लेकिन OneTo11 App भी अपने आप में अलग सुविधाएं प्रदान करता है तो यह भी समय के साथ-साथ लोकप्रिय हो रहा है-

एप का नामOneTo11
एप श्रेणीSocial Fantasy Gaming
कुल डाउनलोड3 लाख से अधिक
रेटिंग3.4
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
Emailinfo@oneto11.com

OneTo11 App से पैसे कैसे कमाएं? (Paisa Jitne Wala Game Online)

OneTo11 App में आप बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको तीन तरीके देखने को मिलते हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

#1. रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Jitne Wale Game App)

OneTo11 App से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है Fantasy Games खेलें, इस तरीके में आपको Fantasy Team बनाकर अलग-अलग Contests को ज्वाइन करना होता है जो कि बहुत ही आसान कार्य होता है।

अगर आपके द्वारा बनाई गई फैंटेसी टीम टॉप रैंक हासिल कर लेती है तो आप लाखों रुपए कमा सकते हैं, हालांकि आपको यहां पर Cricket के उन्हीं मुकाबलों में फैंटेसी टीम बनाकर खेलना चाहिए जिनकी आपको अच्छी नॉलेज है।

क्योंकि यहां पर Fantasy Team बनाने के लिए पूरी दुनिया के मैच उपलब्ध होते हैं, ऐसे में आपको उन्हीं मुकाबलों खेलना होगा जिनमें लोकप्रिय खिलाड़ी खेल रहे हों, इस तरीके में आपको रैंकिंग के आधार पर पैसे दिए जाते हैं।

#2. Network Commission Se Paise Wali Game :

जैसा कि आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि इस तरीके में आपको कुछ लोगों का Network बनाना होता है और उसके बाद आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है, OneTo11 App में आप ज्यादा से ज्यादा 11 लोगों का Network बना सकते हैं।

ऐसे में आपके नेटवर्क के 11 लोग जब Fantasy Team बनाकर खेलेंगे और एप में निवेश करेंगे तो आपको उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा लाइफटाइम मिलता रहेगा, हालांकि आपको अपने नेटवर्क ने उन्हीं लोगों को जोड़ना चाहिए जिन्हें Fantasy Cricket खेलना अच्छा लगता हो ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएं।

#3. Referral Income से Paise Kamane Wali Game

OneTo11 App में पैसे कमाने के लिए आप Refer & Earn का भी प्रयोग कर सकते हैं, इस तरीके में आपको अपने रेफरल लिंक से किसी अन्य व्यक्ति को OneTo11 App में Sign Up करवाना होता है, जब वह व्यक्ति अकाउंट बनाने के बाद इस एप में निवेश करता है या आगे किसी व्यक्ति को यह एप रेफर करता है तो आपको 11 Level तक पैसे मिलते हैं।

इसके लिए आपको एप को ओपन करके Refer के सेक्शन में जाना है और अपने दोस्तों को इस एप में Sign Up करने के लिए बोलना है, आपको बता दें यहां पर प्रति रेफरल से आप ₹100 तक कमा सकते हैं, यह तरीका उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद है जिनके दोस्तों की संख्या अधिक है या सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं।

OneTo11 App डाउनलोड कैसे करें? (Paisa Wali Game Download Apk)

OneTo11 App Download करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा-

Step 1

सबसे पहले आपको OneTo11 App की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए आप सीधे यहां क्लिक कर सकते हैं।

Step 2

उसके बाद आपको दिखाई दे रहे Download For Android User के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3

अब आपके सामने एक पॉप अप प्रदर्शित होगा जहां आपको दो विकल्प मिलेंगे, आपको Download anyway के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 4

अब OneTo11 App Download हो जाएगा, इसके बाद आपको इसे Install कर लेना है।

Step 5

अंत में आपको इस एप में अकाउंट बना लेना है और उसके बाद आप यहां पर बहुत ही अधिक मात्रा में पैसे कमा सकते हैं।

OneTo11 App में अकाउंट कैसे बनाएं?

OneTo11 App में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया भी बहुत ही आसान होती है, OneTo11 App में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एप को डाउनलोड करना होता है और उसके बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

Step 1

सबसे पहले आपको OneTo11 App को Open कर लेना है।

Step 2

उसके बाद आपको Register के ऑप्शन पर करके अपने Mobile Number को वेरिफाई करवाना होगा।

Step 3

अब आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, और रेफर कोड दर्ज करके कैप्ट्चा कोड भरना है।

Step 4

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको इस OTP को वेरिफाई कर लेना है।

Step 5

पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपका OneTo11 App में सफलतापूर्वक अकाउंट बन जाएगा।

OneTo11 App कैसे प्रयोग करें? (Oneto11 Fantasy Cricket Paisa Kamane Wala Game)

OneTo11 App को आप बड़ी ही सरलता से प्रयोग कर सकते है, इसके लिए निम्नलिखित बिंदुओं को समझना होगा-

Fantasy: होम पेज पर आपको उन सभी मुकाबलों की सूची देखने को मिल जाएगी जो हाल ही में आयोजित होने वाले हैं, आप इनमें से किसी भी मुकाबले पर क्लिक करके contest में भाग ले सकते हैं, हालांकि कुछ contests फ्री होते हैं वहीं कुछ contests में आपको entry fees देनी पड़ती है।

अगर आपने किसी व्यक्ति को OneTo11 एप रेफर किया है और वह free contests में भाग लेता है तो आपको रेफरल कमीशन पर कुछ प्राप्त नहीं होगा, और अगर वह किसी paid contests में भाग लेता है तो आपको अपने रेफरल का 1.5% कमीशन मिलता है।

My Contests: यहां पर आपको उन सभी मुकाबलों की सूची देखने को मिलती है जिन्हें आपने join किया है, यहां पर आप joined matches की पूरी हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

Games: यहां पर आपको बहुत सारे Games देखने को मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है, अगर आपको फैंटेसी क्रिकेट खेलना पसंद नहीं है तो यह सेक्शन आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

My Network: यहां पर आपको रेफरल इनकम से होने वाली कमाई की सारी जानकारी देखने को मिल जाती है, यह सेक्शन उन लोगों के लिए अधिक उपयोगी होता है जो OneTo11 App में Refer & Earn से कमाई करना पसंद करते हैं।

Winners: यहां पर उन लोगों की लिस्ट उपलब्ध कराई जाती है जो OneTo11 App में सारे गेम्स खेलने के बाद टॉप रैंक्स हासिल करते हैं।

Profile: यह सेक्शन OneTo11 App इस्तेमाल करने वाले हर यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है, यहां पर आप पैसे निकालने के लिए kyc कर सकते हैं, बैंक एड कर सकते हैं, प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं आदि।

Wallet: यहां पर आप OneTo11 App में Fantasy Cricket या Games खेलने के लिए पैसे जोड़ सकते हैं, इसके अलावा जब आप पैसे निकालते हैं तब भी यही विकल्प काम आता है।

Notification: यहां पर आपको OneTo11 App में चल रहे मौजूद ऑफर्स और Updates की जानकारी दी जाती है जैसे कि आपने हाल ही में खेले गए कांटेस्ट में कितने पैसे जीते हैं।

OneTo11 App से पैसे कैसे निकालें?

OneTo11 App में पैसे निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Bank Account Verify करवाना पड़ता है, और साथ ही में आपको अपने Pan Card की जानकारी भी शेयर करनी होती है।

जब आपका यह काम पूरा हो जाता है तो उसके बाद आप OneTo11 App में जीते गए पैसों को तुरंत निकाल सकते हैं, हालांकि कभी कभी आपके पैसे आने में कुछ समय लग जाता है, अगर 1-2 इंतजार करने के बाद भी आपके पैसे नहीं आते हैं तो आप OneTo11 App के Customer Care से सहायता ले सकते हैं।

OneTo11 App के फीचर्स

आज के समय में आपको मार्केट में बहुत सारी फैंटेसी एप्स देखने को मिल जाती हैं, लेकिन उनकी तुलना में OneTo11 App बहुत ही अच्छी है, क्योंकि यह एप आपको बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध करवाती है जिनमें से प्रमुख फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • OneTo11 App का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है।
  • यहां पर आप कम फीस देकर Contests में भाग ले सकते हैं।
  • जब आप इस एप को रेफर करते हैं तो आपको 11 लेवल तक Referral Commission मिलता है।
  • यहां पर आप Lucky Draw का भी विकल्प दिया जाता है जिसमें आप बहुत ही आकर्षक ईनाम जीत सकते हैं।
  • यहां पर Fantasy Cricket के अलावा Rummy खेलकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष – ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम (Paise Kamane Wale Game Download)

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको OneTo11 App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से बताया है, अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या OneTo11 App से संबंधित आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, अंत में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।                      

Paisa Kamane Wala Game
Paisa Kamane Wala Game

Paisa Kamane Wala Game ब्लॉग देश का उभरता हुआ एक प्लेटफार्म है. जो आपको पैसे कमाने वाले गेम्स कि शानदार जानकारी देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *