सबसे ज्यादा कमाई वाले गेम्स (Sabse Jyada Paisa Kamane Wala Game)

Whatsapp ChannelJoin

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम Highest Earning Games in the World के बारे में जानेंगे, दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, अधिक स्मार्टफोन उपयोग के पीछे अलग अलग कारण हैं जैसे कि Videos देखना, Call करना, Games खेलना आदि।

शायद ही ऐसा कोई स्मार्टफोन यूजर होगा जिसने अपने जीवन में कोई Online Game न खेला हो, हालांकि अभी के समय में आपको ऐसे बहुत सारे Games देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Pubg, Temple Run, Candy Crush Saga, Subway Surfers आदि जो गेमर्स को काफी ज्यादा पसंद है।

इनमें से कुछ का नाम तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम्स की सूची में भी है, ऐसे में अगर आप एक Gamer हैं तो आपको यह आर्टिकल पढ़कर बहुत ही मजा आने वाला है, क्योंकि यहां पर हम आपको सबसे अधिक खेले जाने वाले गेम्स के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले गेम्स के बारे में जान लेते हैं।

यह पैसा कमाने वाले गेम भी आपको पसंद आ सकते हैं :

सबसे ज्यादा कमाई वाले गेम्स (Duniya Ka Sabse Jyada Kamai Kendra App Game)

वैसे तो आपको बहुत सारे गेम्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही गेम्स ऐसे हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है, सबसे अधिक पैसे कमाने वाले गेम्स में निम्नलिखित गेम्स का नाम सबसे ऊपर आता है-

#1. फेट/ ग्रैंड ऑर्डर (Fate/ Grand Order Game)

यह एक बहुत ही लोकप्रिय जापानी फ्री टू प्ले मोबाइल गेम है जो कि टाइप मून के फेट/ स्टे Night Franchise पर आधारित है, आपको बता दें कि Fate/ Grand Order Game को लेसेंगल ने यूनिटी का इस्तेमाल करके बनाया था।

वहीं इसका प्रकाशन Sony Music Entertainment Japan की सहायक कंपनी एनीप्लेक्स ने किया था, यह गेम एंड्रॉयड के लिए 29 जुलाई 2015 को और आईओएस के लिए 12 अगस्त 2015 को लॉन्च हुआ था।

#2. केंडी क्रश सागा (Candy Crush Paise Wala Game)

Candy Crush एक फ्री टू प्ले मोबाइल गेम है जिसे शुरुआती समय में फेसबुक के लिए लॉन्च किया गया था, आज के समय में लोगों के बीच यह गेम सबसे अधिक खेले जाने वाले गेम्स में से एक है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 1 बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

#3. पबजी सस्बे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम (Pubg Mobile Paise Kamane Wala)

अगर आप ऑनलाइन गेम्स खेलना पसंद करते हैं तो आपने Pubg Mobile का नाम जरूर सुना होगा, यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक है और साल 2022 में यह दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला game था, उस साल इसने लगभग $156.3 मिलियन कमाए थे जिसमें 60.7% हिस्सा चीन से आया था और 8.8% अमेरिका से आया था।

हालांकि भारत में कुछ कारणों के चलते इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन Pubg की लोकप्रियता के चलते इसे मार्केट में Battlegrounds Mobile India नाम से दोबारा लॉन्च किया गया, इसके बाद से इसे गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

#4. जेनशिन इम्पैक्ट पैसे कमाने वाले गेम (Genshin Impact)

सबसे अधिक कमाई करने वाले गेम्स में तीसरे नंबर कर Genshin Impact का नाम आता है, इस गेम ने अगस्त 2022 में 6.6 मिलियन डॉलर से भी अधिक पैसे कमाए थे, हालांकि 2021 की तुलना में यह 12.4 प्रतिशत कम था, गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, और इसे 4.0 स्टार की रेटिंग मिली है जो कि काफी अच्छी रेटिंग है।

#5. ऑनर ऑफ किंग्स (Honor of Kings Paisa Kamane Bale Game)

दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने मोबाइल गेम्स में ऑनर ऑफ किंग्स का नाम सबसे ऊपर आता है, क्योंकि इस गेम ने साल 2022 में $222 मिलियन कमाकर इतिहास रच दिया था, उस समय इसकी कमाई का 94% हिस्सा चीन से आया था, वहीं 2.3% हिस्सा ताइवान से और 1.8% हिस्सा थाईलैंड से आया था।

#6. फ्री फायर (Free Fire Paisa Kamane Bale App)

अगर आप ऑनलाइन मोबाइल गेम्स खेलना पसंद करते हैं तो Free Fire आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, यह एक सर्वाइवल शूटर गेम है जिसमे आपको हाई क्वालिटी ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।

जिन लोगों को Pubg खेलना पसंद नहीं है लेकिन उन्हें एक अच्छे सर्वाइवल शूटर गेम की तलाश है वह Free Fire खेलकर आनंद उठा सकते हैं, इस गेम को Garena International I के द्वारा लॉन्च किया गया है, गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

निष्कर्ष :- Sabse Jyada Paise Kamane Wala Game

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको highest earning games in the world के बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आप किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अंत में अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Paisa Kamane Wala Game
Paisa Kamane Wala Game

Paisa Kamane Wala Game ब्लॉग देश का उभरता हुआ एक प्लेटफार्म है. जो आपको पैसे कमाने वाले गेम्स कि शानदार जानकारी देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *