Hamster Kombat पैसा कमाने वाला एप (Hamster Money Earning App)

Whatsapp ChannelJoin

टेलीग्राम पर 150 मिलियन से ज्यादा यूजर बेस के साथ यूट्यूब और सोशल अकाउंट्स  पर करोड़ों की फैन फॉलोइंग के साथ मार्केट में आ चुका है, Hamster Kombat जो कि आपको गेम खेल कर मोबाइल पर आसान तरीके से पैसा कमाने का मौका देता है।

स्वयं इंडिया में बहुत सारे Youtubers और Vloggers इस एप्लीकेशन का रिव्यू करके इससे पैसे कमाने और App को विड्रोल करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं। तो अगर आप भी Hamster Kombat एप का इस्तेमाल कर इसमें अपना समय और अपनी एनर्जी लगाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं।

तो फिर क्या है हकीकत? और क्या है फसाना? चलिए Hamster Kombat App का रिव्यू इस आर्टिकल में देखते हैं।

Hamster Kombat App Review in Hindi

सोशल मीडिया से लेकर ईरान की पॉलिटिक्स में हलचल मचाने वाली यह Hamster Combet एक टेलीग्राम पर आधारित Click  to Earn मनी गेम है।

बाकी पैसे कमाने वाली गेम की तुलना में Hamster ऐप इसलिए अलग है, क्योंकि यह एक क्रिप्टो बेस्ड गेम है यानी की Hamster कॉम्बैट मार्केट में आने वाली एक क्रिप्टोकरंसी है। जिसको अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है।

इसलिए अपना यूजर बेस बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने के लिए इस गेमिंग एप को जितने ज्यादा लोग डाउनलोड कर रहे हैं, उन्हें कंपनी coins कमाने का मौका दे रही है। ताकि इन Coins को बाद में क्रिप्टो करेंसी में एक्सचेंज करके आप इनसे कमाई कर सकें।

प्रश्न ये आता है कि कितने Coins पर कितना पैसा मिलेगा? और कैसे आप इस गेम को खेल सकते हैं? चलिए जान लेते हैं।

 Hamster Kombat कैसे खेले?

इस गेम को खेलने के लिए आपके स्मार्टफोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन का इंस्टाल होना जरूरी है। टेलीग्राम एप इंस्टॉल होने के बाद जैसे ही आप उसमें अकाउंट बना लेते हैं तो उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम में आपके सामने यह गेम खुल कर आ जाएगा।

Link:

https://t.me/hamstEr_kombat_bot

  • आपको स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिखाई देंगे। Next बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • और उसके बाद आप जैसे ही Play बटन पर क्लिक करते हैं, आपको 500 टोकन coins मिल जाते हैं।
  • इसके अलावा अब आप होम पेज पर देख सकते हैं Coins Collect करने के बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने है।
  • सबसे सरल तरीका तो यह है की आपके सामने दिए गए Hamster Combet  पर आप जैसे ही Tap करेंगे, आपके coins एक के बाद एक बढ़ेंगे।
  • इसके अलावा ऊपर आपको स्क्रीन पर daily cipher, Daily combo का ऑप्शन दिया गया है जिस पर क्लिक करते ही आपको कोइंस मिलेंगे।
  • आप यहां से वीडियो वॉच करके, ट्विटर एप्लीकेशन का Use करके कुछ सिम्पल से टास्क को पूरा करके, अनेक तरीकों से ये एप्लिकेशन पैसे कमाने का मौका देती है।
  • तो इस तरीके से एप्लीकेशन दावा करती है की जितना ज्यादा यहां आप coins इकट्ठा करेंगे, 1 लाख 2 लाख 5 लाख जितने ज्यादा coins आपके पास होंगे, आपको आगे उतना प्रॉफिट हो सकता है।

Hamster Kombat से  Coins को Withdraw कैसे करें? (Hamster Kombat Se Paise Kaise Kamaye)

देखिए अगर आप सोच रहे हैं यहां से Coins इक्कट्ठा करके आप उन सिक्कों को पैसों में कन्वर्ट करके फोन पे, गूगल पे एप्लीकेशन में पैसों के तौर पर ट्रांसफर करके बैंक एकाउंट में ले सकते हैं तो बता दें यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

और नहीं इसमें आप डायरेक्ट गेम्स खेल कर उन्हें अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। क्योंकि यह एक क्रिप्टो बेस्ड एप्लीकेशन है इसलिए यहां पर कोइंस को आप क्रिप्टो की तरह use कर पाएंगे।

हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफीशियली यह बयान जारी नहीं किया है की यूजर्स को कितने coins पर कितने पैसे मिलेंगे? एक क्रिप्टोकरंसी कितने कोइंस होगी? इस बारे में कोई इनफॉरमेशन नहीं है। जिसका मतलब है कि अभी आप यहां कमाए गए Coins से फिलहाल सीधा Withdraw नहीं कर सकते।

Hamster Kombat App spam है या  Leegal (Hamster Real Money Game or Not)

इंटरनेट पर की गई रिसर्च के आधार पर हमने पाया की कोई भी क्रिप्टोकरंसी जब मार्केट में लॉन्च होती है तो कंपनी और लोग दोनों प्रॉफिट कमा सके इसके लिए जरूरी है की लोग उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानें। तो यह कंपनी Telegram के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस ऐप को वायरल इसलिए कर रही है ताकि सभी इसके बारे में जाने।

हालांकि कंपनी ने साफ-साफ यह जाहिर नहीं किया है की कब से इस क्रिप्टोकरंसी को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, किस तरीके से प्रॉफिट होगा? तो यह कहना बड़ा मुश्किल है कि आपको इसमें coins करने चाहिए या फिर नहीं।

क्योंकि दोनों संभावनाएं हैं या तो आपका अपनी की गई मेहनत से बाद में अच्छा प्रॉफिट हो, और ये भी हो सकता है की यह आपकी मेहनत बर्बाद हो जाए। अतः बेहतर ये है की इसमें अपना समय न खर्च करके अभी आप किसी बेहतर प्रोजेक्ट पर काम करें।

हम्सटर कोम्बेट भारत में वायरल (Hamster Earning App Viral)

इस समय यह एप्लीकेशन बहुत वायरल हो रही है इसलिए लोग इसे यूट्यूब पर बहुत सर्च कर रहे हैं। वहीं बहुत सारे क्रिएटर इस  टॉपिक पर बात करके अपनी विडियो में Views और वॉच टाइम पाने के लिए लोगों के सामने इस तरह के थंबनेल और टाइटल पेश कर रहे हैं! जिसमें उन्हें बताया जा रहा है की कैसे इस App से Withdraw करें! तुरंत कमाएं ₹10000

 तो इस तरह की खबरें और वीडियो से आप भटकें न और जो सही खबर है वह हमने आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की है। बाकी कंपनी हमेशा अपना प्रॉफिट देखती है, तो आपको क्या करना है? यह आपकी बुद्धि पर, आपके विवेक पर निर्भर करता है। आपको किसी भी तरह की एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले विचार करना चाहिए।

Conclusion : Hamster App Se Pese Kaise Kamaye

तो साथियों हमें पूरी उम्मीद है इस वायरल टॉपिक पर आपको हमारी दी गई राय पसंद आई होगी। क्या आपको क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल करना आता है या नहीं हमें कमेंट बॉक्स में बताएं? साथ ही इस वायरल एप्लीकेशन का फंडा आपको पसंद आया अथवा नहीं यह भी जरूर शेयर करें। और साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करना तो बनता है।

Paisa Kamane Wala Game
Paisa Kamane Wala Game

Paisa Kamane Wala Game ब्लॉग देश का उभरता हुआ एक प्लेटफार्म है. जो आपको पैसे कमाने वाले गेम्स कि शानदार जानकारी देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *